1 हफ्ते के लिए दिल्ली के बॉर्डर किये गए सील – Delhi NCR News

Spread the love

1 हफ्ते के लिए दिल्ली के बॉर्डर किये गए सील
जानिए दिल्ली सरकार ने और क्या क्या फैसले लिए

  • दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किये जायेंगे
  • एनसीआर इलाकों से दिल्ली में सिर्फ पास से हे प्रवेश मिल पायेगा
  • दिल्ली मेट्रो अभी स्टार्ट नहीं होगी

आज ०1-०6-2020 को दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए ये निर्णय लिया की दिल्ली राज्य के सभी बॉर्डर को 7 दिनों के लिए सील किया जायेग।

बॉर्डर को सील करने का निर्णय लेते हुए दिल्ली सरकार ने ये बताया की जिस स्पीड़ से कोरोना के केस राज्य मैं बढ़ रहे हैं तो हमें कुछ दिनों के लिए बॉर्डर सील करना पड़ेग।

साथ ही दिल्ली से जुड़े हुए इलाको में काम करने वालो के सामने संकट खड़ा हो गया है।

दिल्ली राज्य में कोरोना के केस दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील करने का आदेश दे दिया है,

इस फैसले के अंतर्गत दिल्ली से जुड़े हुए बॉर्डर को अगले 7 दिनों तक सील कर दिया जायेगा

दिल्ली राज्य में एंट्री उसी को मिलेगी जिनको पास जारी होग।

अगले 7 दिनों में दिल्ली से जुड़े हुए और दिल्ली के लोगो को क्या क्या परेशानी उठानी पड़ सकती है

और उसके लिए आपको क्या करना चाहिए ?

Delhi Border Seal

  • बॉर्डर सील होने के वजह से अगर आप दिल्ली से जुड़े हुए इलाकों जैसे नॉएडा, गुरुग्राम , फरीदाबाद, गाज़ियाबाद जैसे एनसीआर के शहरों में काम करते हैं तो आपको बॉर्डर क्रॉस करने नहीं दिया जायेगा।
  • एंट्री तभी मिलेगी जब आपके पास वैलिड पास होग।
  • दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगो से शुक्रवार तक सुझाव मांगे हैं की दिल्ली के बॉर्डर को आगे सील रखना चाहिए या नही।
  • दिल्ली में जो अभी तक जो डीटीसी की बसें गुरुग्राम के लिए चल रही थी उन सब को बंद कर दिया जायेगा वो सिर्फ दिल्ली के अंदर ही चल पाएंगी ।
  • केवल जरुरी काम से जुड़े हुए लोगो को ही दिल्ली में इस दौरान एंट्री मिल पायेगी लेकिन उन्हें जिनके पास प्रशासन की ओर से कार्ड जारी किये गए है।

Delhi Metro News:- आने वाले दिनों मैं मेट्रो यात्रियों को क्या क्या बदलाव देखने को मिलेंगे आईये देखते हैं

उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर क्या हाल हैं और उत्तर प्रदेश से आप दिल्ली कैसे जा सकते हैं?

  • उत्तर प्रदेश में नॉएडा और गाज़ियाबाद जो की दिल्ली से जुड़े हुए इलाके हैं इन दोनों शहरों ने अभी भी दिल्ली से जुड़े हुए बॉर्डर को अभी नहीं खोला है।
  • कुछ दिन पहले बॉर्डर खोला जाये या नहीं इस पे बात हुई लेकिन कोरोना के केस बढ़ने की वजह से जिलाधिकारी ने बॉर्डर को सील ही रखने का फैसला लिया है।
  • जिस किसी को भी अगर गाजियाबाद से दिल्ली जाना है या फिर दिल्ली से गाजियाबाद जाना है उसे पास दिखाना जरुरी है ।
  • वहीं अगर नॉएडा से किसी को दिल्ली या दिल्ली से नॉएडा जाना है उसे भी पास दिखाना अनिवार्य है । अगर आपको ई- पास के लिए अप्लाई करना है तो आप आरोग्य सेतु अप्प से ई- पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी

ई- पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं – https://serviceonline.gov.in/epass/

हरियाणा से आप दिल्ली कैसे जा सकते हैं?

1 जून से अनलॉक 1 स्टार्ट हो गया है लेकिन पहले हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे हुए बॉर्डर को खोलने का फैसला लिया था जिसकी वजह से जिन्हे गुरुग्राम से दिल्ली या फिर फरीदाबाद से जिन्हे दिल्ली जाना होता वो जा सकते थे

लेकिन अब ऐसा नहीं है-

Delhi Border Seal

  • दिल्ली सरकार ने अपने से जुड़े हुए बॉर्डर सील कर दिए हैं जिस से अगर आप हरियाणा से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आप नहीं जा सकते।
  • किसी को फरीदाबाद से हरियाणा होते हुए दिल्ली जाना है तो वो भी बिना वैलिड पास के दिल्ली में एंट्री नहीं ले सकते।
  • सारे निजी वाहनों को पास रखने की जरुरत होगी ।

ये न्यूज़ अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और भी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ कोई जानकारी चाहिए हो तो कमेंट करे।

Author

  • etechnicaltalk

    Hey Guys, I am a digital marketer and I have 7+ years of experience. I know SEO, SMO, PPC, Video Editing, Meta paid ads, Image Creation, I am a YouTuber also. I hope you will like this website. you can give me suggestions over mail at contactetechnicaltalk@gmail.com Thank you

etechnicaltalk

Hey Guys, I am a digital marketer and I have 7+ years of experience. I know SEO, SMO, PPC, Video Editing, Meta paid ads, Image Creation, I am a YouTuber also. I hope you will like this website. you can give me suggestions over mail at contactetechnicaltalk@gmail.com Thank you

2 thoughts on “1 हफ्ते के लिए दिल्ली के बॉर्डर किये गए सील – Delhi NCR News

  1. Great post. I used to be
    checking continuously this blog and I
    am inspired! Extremely useful information specifically
    the final phase :
    ) I take care of such info much.
    I was looking for this certain info for a very long time.

    Thank you and good luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published.